अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
सवाल 1: अगली लोक अदालत कब लग रही है :
जबाब : आगली लोक अदालत “नेशनल लोक अदालत है” जो कि पूरे देश में 10 मई 2025, को लगाई जा रही है।
सवाल 2: क्या “नेशनल लोक अदालत”कही का भी चलान किसी भी कोर्ट में सेटल किया जा सकता है ?
जबाब : जी नहीं, जहाँ पे चालान कटा है उसी जगह की कोर्ट में चलान सेटल होगा ?
सवाल 3: मेरी गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर्ड है लेकिन मेरा चलान दूसरे राज्य में कटा है तो क्या मै दिल्ली में चलान सेटल करा सकता हूँ ?
जबाब : जी नहीं, जहाँ पे चालान कटा है उसी जगह की कोर्ट में चलान सेटल होगा ?
लोक अदालत टोकन खुद से निकाले मात्र 2 मिनट में
सवाल 4: मेरे पास दिल्ली का आधार कार्ड है लेकिन मेरा चलान दूसरे राज्य में कटा है तो क्या मै दिल्ली में चलान सेटल करा सकता हूँ ?
जबाब : जी नहीं, जहाँ पे चालान कटा है उसी जगह की कोर्ट में चलान सेटल होगा ?
सवाल 5: मेरी गाड़ी दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड लेकिन मेरा चलान दिल्ली में कटा है तो मेरा चलान कहा सेटल होगा ?
जबाब : दिल्ली में चलान कटा है तो लोक अदालत में दिल्ली के किसी भी कोर्ट में चलान सेटल करा सकते है।
सवाल 6: मेरा चालान ग़ज़िआबाद कटा है तो मै अपना चलान उत्तर प्रदेश की किसी भी कोर्ट में सेटल करा सकता हूँ?
जबाब : जी नहीं, जिस जिले में चलान कटा होता है उसी जिले में चलान सेटल होता है , सिर्फ दिल्ली में ऐसा होता है कि दिल्ली में कही का भी चलान कटा है तो उसे लोक अदालत में दिल्ली के किसी भी कोर्ट में चलान सेटल करा सकते है।
सवाल 7: क्या लोक अदालत में भाग लेने के लिए सभी को टोकन की जरुरत होती है ?
जबाब : जी नहीं, सिर्फ दिल्ली में ट्रैफिक चलान को लोक अदालत में सेटल करने के लिए टोकन की आवश्यकता होती है ? बाकी राज्यों में टोकन की आवश्यकता नहीं होती है।
सवाल 8: क्या बिना टोकन के दिल्ली में लोक अदालत में ट्रैफिक चलान का सेटलमेंट नहीं हो सकता है ?
जबाब : जी नहीं, दिल्ली में ट्रैफिक चलान को लोक अदालत में सेटल करने के लिए टोकन की आवश्यकता होती है ? बिना टोकन के दिल्ली में लोक अदालत में चलान सेटल नहीं होगा।
सवाल 10: टोकन कब मिलता है ?
जबाब : टोकन लोक अदालत से 4-5 दिन पहले निकलता है , जिसका नोटिफिकेशन जारी होता है उससे टोकन की तारिख का पता चलता है।
सवाल 11: टोकन का नोटिफिकेशन कहाँ से पता चलेगा ?
जबाब : लोक अदालत टोकन का नोटिफिकेशन न्यूज़ पेपर और दलसा की वेबसाइट पे मिलता है , आपको हमारे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@LokAdalatToken पे नोटिफिकेशन की जानकारी आते ही वीडियो मिल जायेगा।
सवाल 12: क्या सभी को टोकन मिल जाता है ?
जबाब : जी नहीं , टोकन सभी को नहीं मिलता है , टोकन पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से मिलता है।
सवाल 13: जिनको टोकन नहीं मिला उनके चलान दिल्ली लोक अदालत में कैसे सेटल होगा ?
जबाब : जिनको टोकन नहीं मिला वे अगले लोक अदालत में टोकन निकलने का इंतजार करे।
सवाल 14: क्या मै किसी और के टोकन का इस्तेमाल अपने गाड़ी के लिए इस्तेमाल कर सकते है ?
जबाब : जी नहीं , किसी और के टोकन कास इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है , टोकन पे ही चलान की पूरी जानकारी लिखी होती है।
सवाल 15: दिल्ली लोक अदालत में बिना टोकन के अगर जाकर जज साहब से निवेदन करे तो चलान सेटल हो जायेगा ?
𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐚𝐧 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐞𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐚𝐲𝐦𝐞𝐧𝐭, क्या करे? || 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐚𝐧 𝐩𝐚𝐢𝐝 𝐛𝐮𝐭 𝐬𝐭𝐢𝐥𝐥 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐞𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠
जबाब : जी नहीं , टोकन की बिना चलान सेटल नहीं होगा दिल्ली लोक अदालत में।
सवाल 16: दिल्ली लोक अदालत में टोकन की कोई फीस है ?
जबाब : जी नहीं , टोकन की कोई फीस नहीं है लेकिन जो टोकन निकालता है वह अपने प्रोफेसनल चार्ज लेगा, सब के चार्जेज अलग – अलग हो सकते है।
सवाल 17: टोकन के लिए हम किससे मदद ले सकते है ?
जबाब : टोकन निकलने या चलान सेटलमेट के लिए हमारी टीम से व्हाट्सप्प नंबर 9971505611 पे मदद ले सकते है , सामान्य चार्ज पे करना होगा।
सवाल 18 : कितने चलान सेटल किये जा सकते है दिल्ली लोक अदालत में ?
जबाब : दिल्ली लोक अदालत में अधिकतम 5 चलान सेटल किये जा सकते है।
सवाल 19 : दिल्ली लोक अदालत में चलान कितना कम हो जाता है ?
जबाब : चलान कितना कम होगा या माफ़ किया जाता है , इसका कोई नियम नहीं है, लेकिन लोक अदालत में अमाउंट काफी कम जो जायेगा।
सवाल 20 : दिल्ली लोक अदालत में चलान सेटल के लिए गाड़ी के मालिक का कोर्ट में आना जरूरी है ?
जबाब : लोक अदालत में चलान सेटल कराने के लिए गाड़ी के मालिक को कोर्ट में आना जरूरी नहीं है।
टोकन लोक अदालत से 7-8 दिन पहले निकलता है, लोक अदालत लगने से पहले टोकन निकलने का नोटिफिकेशन जारी होता है, जिसमे टोकन निकालने की तारीख की जानकारी होती है। अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुवा है।
⚖ Need immediate legal help?
Call or WhatsApp us now! 📲
Adv. Pradeep Pandey
📞 Mobile: 9971505611 (Call / WhatsApp)
𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐚𝐧 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐞𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐚𝐲𝐦𝐞𝐧𝐭, क्या करे? || 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐚𝐧 𝐩𝐚𝐢𝐝 𝐛𝐮𝐭 𝐬𝐭𝐢𝐥𝐥 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐞𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠