
Lok Adalat 2025 Next Date: अगर आप अपने ट्रैफिक चलान को कम पैसों में निपटाना चाहते है तो और पिछले लोक अदालत में चूक गए हैं तो कोई बात नहीं, निराश होने की जरुरत नहीं है, जल्द ही नेशनल लोक अदालत लगने वाली है, आइए जानते हैं कि 2025 की दूसरी नेशनल लोक अदालत किस दिन लगेगी?
Lok Adalat Next Date 2025

वर्ष 2025 की दूसरी नेशनल लोक अदालत के लिए अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा, पेडिंग चलान को कम पैसों में निपटाने या फिर माफ करवाने का अगला मौका अब आप लोगों को अगले महीने 10 मई 2025 को मिलेगा. ध्यान दें कि नेशनल लोक अदालत लगने से पहले टोकन का रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है जिसके बाद ही आप नेशनल लोक अदालत में भाग ले सकते है.
लोक अदालत टोकन रजिस्ट्रेशन कब होगा !

ट्रैफिक चलान को लोक अदालत में सेटेलमेंट कराने के लाइट टोकन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है बिना टोकन रजिस्ट्रेशन के आप दिल्ली ट्रैफिक चलान का सेटेलमेंट आप लोक अदालत में नहीं करा सकते है. लोक अदालत का टोकन रजिस्ट्रेशन लोक अदालत से 5-7 दिन पहले मिलता है, लोक अदालत से पहले एक नोटिफिकेशन जारी होता है उसमे लोक अदालत टोकन रजिस्ट्रेशन की तारीख का पता चलता है। मई 2025 में लगने वाली लोक अदालत का अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुवा है।
लोक अदालत नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए लोक अदालत टोकन यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे !
Contact Us
Traffic Challan settlement (Only Delhi, Ghaziabad, Noida)
Mobile: 9971505611 (Call / WhatsApp)
